F&O Manual: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 18600 के करीब है। वहीं, बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप पर हल्का दबाव है। फाइनेंशियल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स में बढ़त देखने को मिल रही है। शुगर, सीमेंट और ऑटो एंसिलरी शेयरों में भी खरीदारी आई है। वहीं, FMCG,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस शेयरों में दबाव बना हुआ है। बाजार आज भी भी वोलैटिलिटी के साथ छोटे दायरे में दिख रहा है। फिलहाल निफ्टी 45.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 18596.95 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 44027.45 के स्तर पर दिख रहा है।