Get App

F&O Manual: निफ्टी अभी भी 18700 से दूर, लेकिन जल्द ही ऑल टाइम हाई हिट करने की उम्मीद कायम

F&O Manual: ऑप्शन डेटा से पता चलता है कि ट्रेडर्स ने 18600 पर स्ट्रैडल ट्रेड लिया है। वहीं 18700 पर ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये स्तर अभी निफ्टी के लिए सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। हालांकि निफ्टी को 18500 पर कुछ सपोर्ट हासिल है। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि जब तक निफ्टी 18463 के सपोर्ट स्तर से ऊपर टिका हुआ है तब तक मंदडिय़ों के दूर रहने की संभावना है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 2:14 PM
F&O Manual: निफ्टी अभी भी 18700 से दूर, लेकिन जल्द ही ऑल टाइम हाई हिट करने की उम्मीद कायम
IEX के शेयर में दूसरे दिन भी तेज गिरावट देखने को मिली है। 2 दिनों में ये स्टॉक करीब 20 फीसदी टूटा है। ये शेयर एक्सचेंज पर प्राइस डिस्कवरी में थर्ड पार्टी के दखल से कंपनी की मोनोपॉली टूटने की आशंका से फिसला है

F&O Manual: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 18600 के करीब है। वहीं, बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप पर हल्का दबाव है। फाइनेंशियल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स में बढ़त देखने को मिल रही है। शुगर, सीमेंट और ऑटो एंसिलरी शेयरों में भी खरीदारी आई है। वहीं, FMCG,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस शेयरों में दबाव बना हुआ है। बाजार आज भी भी वोलैटिलिटी के साथ छोटे दायरे में दिख रहा है। फिलहाल निफ्टी 45.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 18596.95 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 44027.45 के स्तर पर दिख रहा है।

बाजार में काफी उठापटक

आईटी और सरकारी बैंकों में बिकवाली के दबाव के बीच बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली है। रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव था लेकिन बाद में इसमें अच्छा बाउंसबैंक देखने को मिला है। फिलहाल ये इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों और ट्रेडर्स को बाजार में अस्थिरता बनी रहने की उम्मीद है। क्योंकि निवेशकों को आशंका है कि फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ कनाडा की तरफ आश्चर्यजनक रूप से ब्याज दर में बढ़त के बाद 14 जून की बैठक में यूएस फेड फी आक्रामक बना रह सकता है।

18700 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें