Get App

अगले कुछ दिन लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस, मिड और स्मॉलकैप में अभी कुछ और दिन कंसोलिडेशन संभव

अनुज का कहना है कि हमें ग्लोबल संकेतों से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय बाजार घरेलू ट्रिगर के दम पर चल रहे हैं। हर छोटी बड़ी गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 10:48 AM
अगले कुछ दिन लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस, मिड और स्मॉलकैप में अभी कुछ और दिन कंसोलिडेशन संभव
अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक पहले ही काफी दौड़ चुका है। अब कंसोलिडेशन की जरूरत है

बाजार में क्या हो कमाई की रणनीति और कैसी रह सकती है इसकी चाल इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिघल ने कहा कि बाजार में अब कमाई का मौका ही मौका है। तेजी के बाजार में गैपडाउन में खरीदारी हमेशा काम करती है। तेजी के बाजार में पहली गिरावट को हमेशा खरीदा जाता है। निफ्टी हायर लोज बना रहा है। निफ्टी पहले घंटे में लो और क्लोजिंग वाले घंटे में हाई बना रहा है। निफ्टी की चाल पर नजर डालें तो 24 जून को इसने 23350 बनाया और फिर 23537 के हाई पर बंद हुआ। इसी तरह इसने 25 जून को 23562 का लो बनाया और 23721 के हाई पर क्लोज हुआ। वहीं 26 जून को इसने 23670 का लो बनाया और 23868 के हाई पर क्लोज हुआ। बाजार में अब बड़े शेयरों ने कमान संभाल है। रिलायंस में कल 1700 करोड़ रुपए की डिलीवरी उठी है।

बाजार: अब क्या करें?

अनुज का कहना है कि हमें ग्लोबल संकेतों से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय बाजार घरेलू ट्रिगर के दम पर चल रहे हैं। हर छोटी बड़ी गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें। बाजार को ही अब एक्जिट तय करने दें। ट्रेलिंग SL का इस्तेमाल करें। बैंक निफ्टी से ज्यादा अब निफ्टी पर फोकस करें। निफ्टी अब बैंक निफ्टी को पकड़ने की कोशिश करेगा। अगले कुछ दिन लार्जकैप शेयरों पर फोकस करें। मिडकैप, स्मॉलकैप में अभी कुछ और दिन कंसोलिडेशन संभव है। मिडकैप के मुकाबले लार्जकैप के वैल्युएशन अभी सस्ते हैं।

निफ्टी पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें