Get App

फुटवियर इंडस्ट्री को मिलेगा टैक्स राहत का तोहफा, चीन से सस्ते फुटवियर इंपोर्ट पर हो सकती है सख्ती

सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहती है। सरकार का फुटवियर के लिए कच्चा माल मुहैया कराने पर जोर है। फुटवियर के लिए घरेलू कंपोनेंट एंड एक्सेसरीज उपलब्ध कराने पर सरकार का फोकस है। फुटवियर इंडस्ट्री को सरकार टैक्स राहत दे सकती है

Alok Priyadarshiअपडेटेड May 17, 2023 पर 3:11 PM
फुटवियर इंडस्ट्री को मिलेगा टैक्स राहत का तोहफा, चीन से सस्ते फुटवियर इंपोर्ट पर हो सकती है सख्ती
घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री की भलाई के लिए फुटवियर इंपोर्ट पर मिनिमम इंपोर्ट प्राइस लगाया जा सकता है। चीन से सस्ते फुटवियर इंपोर्ट पर भी सख्ती हो सकती है

सरकार देश में घरेलू फुटवियर सेक्टर को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। सरकार की मंशा के अनुसार घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिल सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि फुटवियर इंडस्ट्री को टैक्स राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इसके लिए GST दरों में कटौती कर सकती है। घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री में GST रेट में कटौती के लिए DPIIT का प्रस्ताव सामने आया है। सूत्रों के अनुसार DPIIT ने वित्त मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा अन्य देशों से सस्ते इंपोर्ट पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर पर ज्यादा डिटेल्स बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार घरेलू फुटवियर इंडस्ट्री को सपोर्ट करना चाहती है। सरकार का फुटवियर के लिए कच्चा माल मुहैया कराने पर जोर देखने को मिल सकता है। फुटवियर के लिए घरेलू कंपोनेंट एंड एक्सेसरीज उपलब्ध कराने पर फोकस किया जायेगा।

Hero MotoCorp का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

आलोक ने आगे कहा कि फुटवियर इंडस्ट्री को सरकार टैक्स राहत दे सकती है। इसके लिए GST रेट में कटौती के लिए DPIIT का प्रस्ताव आया है। DPIIT ने अपना प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है। बता दें कि फिलहाल 1000 से कम दाम के फुटवियर पर 12% GST लगाया जाता है। इसमें रॉ मेटेरियल पर अधिकतम 10% इम्पोर्ट ड्यूटी का प्रस्ताव दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें