Force Motors Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए 24 जुलाई काफी शानदार बीत रहा है। शेयर में दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई और BSE पर कीमत 20563 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। शेयर ने अपर प्राइस बैंड छुआ लेकिन सर्किट नहीं लगा। जबरदस्त तरीके से शेयर में खरीद बढ़ने की वजह रही कंपनी के मुनाफे में 53 प्रतिशत का उछाल। फोर्स मोटर्स ने एक दिन पहले अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे।