Get App

भारतीय बाजार में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई में ₹19860 करोड़ का किया भारी निवेश

FPI Inflows: मई 2025 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में ₹19,860 करोड़ का निवेश किया। इससे जाहिर होता है कि भारतीय बाजार में FPI का भरोसा वापस लौट रहा है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 4:59 PM
भारतीय बाजार में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई में ₹19860 करोड़ का किया भारी निवेश
विदेशी निवेशकों ने ऑटो, ऑटो कंपोनेंट्स, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर खरीदारी की।

FPI Inflows: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने मई 2025 में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार वापसी की है। डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने बीते महीने भारतीय इक्विटी में कुल ₹19,860 करोड़ का शुद्ध निवेश किया। यह मजबूत घरेलू आर्थिक संकेतकों और अनुकूल वैश्विक परिस्थितियों का संकेत है।

FPI का यह निवेश अप्रैल में आए ₹4,223 करोड़ के शुद्ध प्रवाह से कहीं अधिक है और साल की शुरुआत में हुए बड़े पैमाने पर निकासी की भरपाई करता है। जनवरी में FPIs ने ₹78,027 करोड़, फरवरी में ₹34,574 करोड़ और मार्च में ₹3,973 करोड़ की बिकवाली की थी। मई की तेजी के बाद साल 2025 में अब तक की कुल शुद्ध निकासी घटकर ₹92,491 करोड़ रह गई है।

किन कारणों से बढ़ा निवेश?

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिकी महंगाई दर में नरमी, फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और भारत की मजबूत GDP ग्रोथ ने विदेशी निवेशकों का भरोसा फिर से कायम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें