इंडियन डेट मार्केट्स में विदेशी निवेशकों का निवेश रफ्तार पकड़ रहा है। मार्च में (25 तारीख तक) तक डेट मार्केट्स में शुद्ध निवेश 39,839 करोड़ रुपये रहा। इसके मुकाबले स्टॉक मार्केट्स में उन्होंने 20,250 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। यह जानकारी एनएसडीएल के डेटा पर आधारित है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन बॉन्ड्स में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने का बड़ा कारण जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में इंडिया का शामिल होना है। इसके अलावा इस महीने के दूसरे हफ्ते में आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद और इंडियन इकोनॉमी की अच्छी सेहत की वजह से फॉरेन इनवेस्टर्स इंडियन बॉन्ड्स में निवेश कर रहे हैं।