विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की ओर से भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकाले जाने का सिलसिला लगातार जारी है। ग्लोबल ट्रेड को लेकर तनाव बढ़ने के बीच FPI ने मार्च के पहले 15 दिनों में भारतीय शेयर बाजारों से 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है। इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों से 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह 2025 में अब तक FPI भारतीय शेयर बाजार से कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब अमेरिकी डॉलर) निकाल चुके हैं।
