पिछले दो महीनों में भारी बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की भारतीय शेयर बाजारों में वापसी हो गई है। FPI ने दिसंबर के पहले सप्ताह में शेयरों में 24,454 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक हालात में स्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना के चलते ऐसा हुआ। इससे पहले FPI ने नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी।