Get App

FPI : शेयर बाजारों में एफपीआई का निवेश जारी, अगस्त में अब तक 3200 करोड़ रुपये डाले

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं।” चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 13, 2023 पर 4:02 PM
FPI : शेयर बाजारों में एफपीआई का निवेश जारी, अगस्त में अब तक 3200 करोड़ रुपये डाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

FPI : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी निवेशकों ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं।”

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्ट (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। वैश्विक शेयर बाजारों में किसी भी कमजोरी से स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके चलते एफपीआई निवेश भी प्रभावित हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें