FPI : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी निवेशकों ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया है।