Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs ने वायदा में लॉन्ग सौदे बढ़ाए हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। कल US मार्केट में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला था। हालांकि S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे थे।