Get App

FPI ने जून में भारतीय बाजारों से निकाले 46,000 करोड़ रुपये, जानिए किन फैक्टर्स का दिख रहा असर

डिपॉजिटरीज से मिले डाटा के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) 2022 में अभी तक कुल 2.13 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2022 पर 2:03 PM
FPI ने जून में भारतीय बाजारों से निकाले 46,000 करोड़ रुपये, जानिए किन फैक्टर्स का दिख रहा असर
इससे पहले विदेशी निवेशकों की तरफ से इतनी ज्यादा बिकवाली 2020 की पहली तिमाही में देखने को मिली थी

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। रिजर्व बैंक (RBI) और यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की सख्ती, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और रुपये में उतार-चढ़ाव के चलते इस महीने अभी तक विदेशी निवेशक 46,000 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं।

डिपॉजिटरीज से मिले डाटा के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) 2022 में अभी तक कुल 2.13 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं।

यूएस फेड के इस फैसले से रुक सकती है बिकवाली

यस सिक्योरिटीज में लीड एनालिस्ट- इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज हितेश जैन ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व और दूसरे प्रमुख केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक सख्ती, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अस्थिर रुपये के बीच एफपीआई के इमर्जिंग मार्केट्स से दूर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एफपीआई की आवक तभी दोबारा शुरू होगी, जब अमेरिका में फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में बढ़ोतरी रुक जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें