Get App

अदाणी पोर्ट्स से टीटागढ़ रेल तक, इन 8 शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (18 से 22 अगस्त) मजबूती देखने को मिली। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते (25 अगस्त से 29 अगस्त) पर टिकी हैं। इस दौरान कई शेयर अपने से जुड़ी घटनाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के चलते फोकस में रह सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 7:45 PM
अदाणी पोर्ट्स से टीटागढ़ रेल तक, इन 8 शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks in Focus: अदाणी पोर्ट्स ने कोच्चि के कलामसेरी में ₹600 करोड़ की लागत से अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क की नींव रखी है।

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (18 से 22 अगस्त) मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन, दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। इस तेजी के पीछे GST स्ट्रक्चर में प्रस्तावित बदलावों के ऐलान की अहम भूमिका रही। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते (25 अगस्त से 29 अगस्त) पर टिकी हैं। इस दौरान कई शेयर अपने से जुड़ी घटनाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के चलते फोकस में रह सकते हैं

1. रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance)

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसके शेयरधारकों ने 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाया जाएगा।

2. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी घटा दी है। कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स 1.82 करोड़ शेयर बेचे, जो इसकी 5.89% हिस्सेदारी के बराबर है। इसके बाद कंपनी में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 75.60% पर आ गई। यह सौदा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें