Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (18 से 22 अगस्त) मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन, दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। इस तेजी के पीछे GST स्ट्रक्चर में प्रस्तावित बदलावों के ऐलान की अहम भूमिका रही। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते (25 अगस्त से 29 अगस्त) पर टिकी हैं। इस दौरान कई शेयर अपने से जुड़ी घटनाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के चलते फोकस में रह सकते हैं