अगस्त 2023 में इक्विटी जारी करने के माध्यम से जुटाए गए फंड्स में माह दर माह आधार पर 42.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं डेट इश्यूएंस के माध्यम से जुटाए गए फंड्स में इसी अवधि में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के अनुसार, इक्विटी इश्यूएंस से अगस्त 2023 में 15,698 करोड़ रुपये जुटाए गए, जबकि जुलाई 2023 में 11,000 रुपये जुटाए गए थे। वहीं डेट इश्यूएंस से अगस्त में 48,836 करोड़ रुपये जुटाए गए, जबकि जुलाई में 54,269 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। सेबी के बयान के मुताबिक, IPOs के माध्यम से जुटाई गई धनराशि माह दर माह आधार पर लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 5,124 करोड़ रुपये हो गई, जो जुलाई माह में 3,610 करोड़ रुपये थी।
