Get App

GAIL के शेयरों पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल GAIL INDIA के शेयरों को लेकर बुलिश है। 31 अक्टूबर 2023 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 140 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना जताई गई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 05, 2023 पर 8:27 PM
GAIL के शेयरों पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो GAIL INDIA के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो GAIL INDIA के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 123.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 81,333.98 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 132.45 रुपये और 52-वीक लो 87.90 रुपये है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल GAIL INDIA के शेयरों को लेकर बुलिश है। 31 अक्टूबर 2023 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 140 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना जताई गई है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "गेल ने 2QFY24 में INR34.9b का EBITDA दर्ज किया, जो कि INR22.7b के हमारे अनुमान से 54% अधिक है। यह गैस ट्रांसमिशन, ट्रेडिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में उम्मीद से अधिक मजबूत प्रदर्शन के चलते हुआ। घरेलू गैस की मांग मजबूत बनी हुई है और गेल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के अंत तक गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम बढ़कर 124mmscmd तक पहुंच जाएगी। उसे वित्त वर्ष 2025 में वॉल्यूम बढ़कर 132mmscmd तक पहुंचने की भी उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें