Stock market : भारतीय इक्विटी बाजार में कल व्यापक तेजी देखने को मिली। आरबीआई की पॉलिसी मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप रही। लेकिन आगे कि लिए अच्छे संकेत के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 6.8% करने के साथ-साथ आरबीआई के नरम रुख ने भी निवेशकों के भरोसे को मज़बूत किया। ऋण देने प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए गए उपायों से भी बाजार को सपोर्ट मिला।