Get App

Market trend : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का, अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है 25200 का स्तर

RBI MPC द्वारा रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखने से बाजार को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल इक्विटी में लौटी मजबूती से भी बाजार को सहारा मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता और इंडिया VIX में गिरावट से निकट भविष्य में अस्थिरता घटने के संकेत मिले हैं, जिससे जोखिम उठाने की भावना में बढ़त देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:38 PM
Market trend : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का, अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है 25200 का स्तर
कुछ सत्रों के कमज़ोर रुझान के साथ रेंज-बाउंड एक्शन के बाद,कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनी है। यह बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न के बनने का संकेत है

Stock market : भारतीय इक्विटी बाजार में कल व्यापक तेजी देखने को मिली। आरबीआई की पॉलिसी मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप रही। लेकिन आगे कि लिए अच्छे संकेत के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 6.8% करने के साथ-साथ आरबीआई के नरम रुख ने भी निवेशकों के भरोसे को मज़बूत किया। ऋण देने प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए गए उपायों से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों ने इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान दिया। सितंबर की अच्छी बिक्री के दम पर ऑटोमोबाइल शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। कुल मिलाकर, यह उछाल बेहतर होते रुझान का संकेत है। इससे बाजार की दिशा में संभावित बदलाव के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि पिछले आठ कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद, बैंकिंग शेयरों में तेजी, पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और रुपये में मजबूती जैसे कारकों से बाजार में कल राहत भरी तेजी देखने को मिली। हालांकि रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन महंगाई में नरमी और वित्त वर्ष 2026 के विकास दर के अनुमान को बढ़ाने के आरबीआई गवर्नर के आशावादी रुख ने निवेशकों का जोश बढ़ाया।

शेयरों के बदले ऋण देने की सीमा बढ़ाने,इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए एनबीएफसी के रिस्क वेटेज को कम करने और नए यूसीबी को लाइसेंस देने के केंद्रीय बैंक के कदम ने बाजार में जोश भर दिया। बैंकिंग शेयरों में कल काफी तेजी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें