Gainers and Losers: इक्विटी बेंचमार्क ने 14 फरवरी को बढ़त के साथ एक स्मार्ट रिकवरी का प्रदर्शन किया। इसके चलते सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 71,833.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 96.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,317 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 1,395 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में आज मेटल, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में तेजी नजर आई। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी देखी गई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। नीचे दिये गये ये 10 स्टॉक्स ऐसे हैं जो बाजार के आज के गेनर्स या लूजर्स हैं।