Get App

Gainers & Losers: क्रिसमस के पहले मार्केट सुस्त, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को रौनक लौटी लेकिन आज फिर बिकवाली का दबाव दिखा। ऑटो, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर से सपोर्ट तो मिला और इनके निफ्टी इंडेक्स आधे-आधे फीसदी से ऊपर चढ़े हैं लेकिन बाकी सेक्टर से खास सपोर्ट नहीं मिला। रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई से 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 4:49 PM
Gainers & Losers: क्रिसमस के पहले मार्केट सुस्त, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा
बुल और बेयर्स की रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 67.30 प्वाइंट्स यानी 0.09% की गिरावट के साथ 78472.87 और निफ्टी 0.11% यानी 25.80 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23727.65 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिखा। पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के चार फीसदी से अधिक टूटने के बाद सोमवार को जब आधे फीसदी से अधिक रिकवरी हुई तो ऐसा लगा कि बुल्स फिर आ गए लेकिन आज सामने आया कि बेयर्स का दबाव अभी भी बना हुआ है। बुल और बेयर्स की रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 67.30 प्वाइंट्स यानी 0.09% की गिरावट के साथ 78472.87 और निफ्टी 0.11% यानी 25.80 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23727.65 पर बंद हुआ है। मार्केट के उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े ये शेयर

Greaves Cotton । मौजूदा भाव : ₹246.40 (+7.50%)

ग्रीव्स कॉटन की सहायक कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सेबी के पास 1 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया तो ग्रीव्स कॉटन के शेयर 15.18 फीसदी उछलकर 264.00 रुपये पर पहुंच गए। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें