Gainers & Losers: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिखा। पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के चार फीसदी से अधिक टूटने के बाद सोमवार को जब आधे फीसदी से अधिक रिकवरी हुई तो ऐसा लगा कि बुल्स फिर आ गए लेकिन आज सामने आया कि बेयर्स का दबाव अभी भी बना हुआ है। बुल और बेयर्स की रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 67.30 प्वाइंट्स यानी 0.09% की गिरावट के साथ 78472.87 और निफ्टी 0.11% यानी 25.80 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23727.65 पर बंद हुआ है। मार्केट के उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।