Get App

Gainers & Losers: 3 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Kaynes Technology India का शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्र सरकार ने केन्स टेक्नोलॉजी की ओर से प्रस्तावित 3,300 करोड़ रुपये के चिप प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत Kaynes टेक्नोलॉजी गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट बनाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 5:42 PM
Gainers & Losers: 3 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers:13 दिनों की तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन मोड में दिखा। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।

13 दिनों की तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन मोड में दिखा। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी ने 1 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 280 के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड क्लोजिंग ली। वहीं सेंसेक्स 4 प्वाइंट गिरकर 82 हजार 555 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी रही तो बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं एनर्जी, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

GMR Power & Urban Infra | CMP: Rs 141 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Authum Investment & Infrastructure ने एक दिन पहले ही खुले बाजार में 74.9 लाख शेयर 134 रुपये प्रति शेयर पर खरीदी। वहीं ब्रोकरेज फर्म B&K Securities ने स्टॉक पर 'buy' कवरेज शुरु की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मौजूदा स्तर से स्टॉक में 37 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।

Apollo Pipes | CMP: Rs 653 | आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। हैवी वॉल्यूम और मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ आज इस शेयर में बढ़त देखने को मिली। आज इंट्राडे के दौरान एनएसई और बीएसआई पर करीब 1.6 मिलियन इक्विटी शेयरों ने हाथ बदला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें