13 दिनों की तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन मोड में दिखा। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी ने 1 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 280 के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड क्लोजिंग ली। वहीं सेंसेक्स 4 प्वाइंट गिरकर 82 हजार 555 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी रही तो बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं एनर्जी, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।