Gainers & Losers: क्रिसमस के अगले कारोबारी दिन वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच निफ्टी के मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्त रुझान रहा। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि इस सुस्त मार्केट में भी कुछ शेयर खास एक्टिविटीज के चलते अपर सर्किट पर चले गए, रिकॉर्ड हाई छू दिए तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में और इनमें तेज उतार-चढ़ाव की वजह के बारे में बताया जा रहा है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 78,472.48 और निफ्टी 0.10% यानी 22.55 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ है।
