Get App

Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 28 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Bandhan Bank का शेयर आज 10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की दमदार परफॉरमेंस ने शेयर में जान फूंकी। तिमाही के दौरान बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 937.44 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:49 PM
Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 28 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रहीकारोबार के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.35 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,339.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Bank of Baroda | CMP: Rs 249.76 | आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी और ब्याज से आय भी 7 फीसदी बढ़ी है। Q2 में मुनाफा और आय ग्रोथ मजबूत रही है। SMA बुक 0.47% रही जबकि मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है। Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 12.5% रही। स्लिपेजेज रेश्यो, क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस रेंज के मुताबिक रहा।

Praj Industries | CMP: Rs 701.35 | आज यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 62.4 करोड़ रुपये से घटकर 53.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 882.3 करोड़ रुपये से घटकर 816.2 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें