Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों में रही तेज उठा-पटक
Gainers & Losers: लगातार तीन दिनों की मुनाफावसूली के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) फिर रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी से अधिक नीचे चले आए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 872.98 प्वाइंट्स यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81186.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.05% यानी 261.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24683.90 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली की आंधी चली। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज लाल बंद हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 872.98 प्वाइंट्स यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81186.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.05% यानी 261.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24683.90 पर बंद हुआ है। तीन दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Zen Tech । मौजूदा भाव: ₹1902.05 (+0.93%)
मोतीलाल ओसवाल ने जेन टेक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी लेकिन अब भी इसे कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से चार ने खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। इसके कारोबार को लेकर तो मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश है, सिर्फ वैल्यूएशन की चिंता के चलते रेटिंग घटाई है। इसके चलते जेन टेक के शेयरों पर मोतीलाल के रुझान का खास असर नहीं पड़ा और इंट्रा-डे में यह 5% उछलकर ₹1978.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।
HT Media । मौजूदा भाव: ₹21.73 (+19.99%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एचटी मीडिया का नेट प्रॉफिट ₹1.2 करोड़ से बढ़कर ₹41 करोड़ और रेवेन्यू 10.6% उछलकर ₹513.6 करोड़ पर पहुंच गया। इसके चलते एचटी मीडिया के शेयर इंट्रा-डे में 19.99% उछलकर ₹21.73 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।
DLF । मौजूदा भाव: ₹765.05 (+3.75%)
डीएलएफ ने वित्त वर्ष 2026 में ₹17 हजार करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2025 में इसकी सेल्स बुकिंग ₹21223 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई जो सालाना आधार पर 44% अधिक रहा। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹4,366.82 करोड़ और टोटल इनकम ₹8,995.89 करोड़ पर पहुंच गया। इसके चलते डीएलएफ के शेयर 6.18% उछलकर ₹783.00 पर पहुंच गए।
Coal India । मौजूदा भाव: ₹408.20 (+1.32%)
दो सहायक कंपनियों बीसीसीएल और सीएमपीडीआई के आईपीओ की तैयारियों से कोल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में % उछलकर ₹ पर पहुंच गए। आज यह निफ्टी 50 का टॉप गेनर रहा। इनके आईपीओ का ड्राफ्ट जल्द ही फाइल हो सकता है।
Nazara Tech । मौजूदा भाव: ₹1295.10 (+2.31%)
नजारा टेक के बोर्ड ने ₹247 करोड़ में यूके में स्थित सब्सिडरी के अधिग्रहण को मंजूरी दी तो नजारा टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.29% उछलकर ₹1307.55 पर पहुंच गए।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
HEG । मौजूदा भाव: ₹493.50 (-6.68%)
मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे पर HEG के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.77% टूटकर ₹493.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एचईजी का कंसालिटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.85% गिरकर ₹542.25 करोड़ पर आ गया। हालांकि इसी दौरान कंपनी ₹32.91 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹73.67 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। कंपनी ने हर शेयर पर ₹1.80 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹1596.05 (-6.54%)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की तो इनके शेयर इंट्रा-डे में 7.07% टूटकर ₹1587.00 पर आ गए। कुल मिलाकर इन तीनों ने प्रमोटर शेयरहोल्डिंग की 5.8% और टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों की 3.3% बेची है।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22.18% गिरकर ₹20.7 करोड़ और मार्जिन 15.25% से फिसलकर 10.03% पर आ गया। नेट प्रॉफिट भी इस दौरान 17.87% गिरकर ₹21 करोड़ पर आ गया। इसके चलते इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹2524.45 के लोअर सर्किट पर आ गए।
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹6.53 (-2.97%)
सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाए के मामले में राहत देने से इनकार किया तो वोडा आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.01% टूटकर ₹6.46 पर आ गए। कंपनी ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि अगर सरकार का समर्थन नहीं मिला तो एक साल में ही कंपनी के बंद होने की नौबत आ जाएगी।
One MobiKwik Systems । मौजूदा भाव: ₹273.75 (-1.74%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वन मोबिक्विक सिस्टम्स का नेट लॉस ₹67.1 लाख से बढ़कर ₹56.04 करोड़ पर पहुंच गया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.96% फिसलकर ₹262.00 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसालिडेट रेवेन्यू 2.6% उछलकर ₹278.52 करोड़ पर पहुंच गया।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।