Gainers & Losers: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बिकवाली की आंधी चली। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी ही ग्रीन है लेकिन लगभग फ्लैट ही है। बिकवाली के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।