Get App

Gainers & Losers: HDFC Bank और PVR Inox समेत ये 10 शेयर भागे सरपट, इंट्रा-डे में बना फटाफट तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: ट्रंप के टैरिफ रेट के ऐलान पर आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली की आंधी चली। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से फिर करीब 13 फीसदी नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 4:09 PM
Gainers & Losers: HDFC Bank और PVR Inox समेत ये 10 शेयर भागे सरपट, इंट्रा-डे में बना फटाफट तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बिकवाली की आंधी चली। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी ही ग्रीन है लेकिन लगभग फ्लैट ही है। बिकवाली के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Ujjivan Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹36.80 (+1.55%)

मार्च तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 9.1% बढ़कर ₹37,617 करोड़ पर पहुंच गया। डिस्बर्समेंट्स भी सालाना आधार पर 11.6% और तिमाही आधार पर 39% बढ़कर ₹7,455 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बैंक अब यूनिवर्सल बैंक बनने की तैयारी कर रहा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 2.37% उछलकर ₹37.10 पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें