Gainers & Losers: दो दिनों की रिकवरी के बाद आज तीसरे दिन भी मार्केट की ग्रीन शुरुआत हुई लेकिन बैंक ऑफ जापान ने रेट हाइक किया तो मार्केट को झटका लगा। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिखा। एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश की लेकिन सेक्टर से मार्केट को अच्छा सपोर्ट नहीं मिला। इस रस्साकसी में दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 329.92 प्वाइंट्स यानी 0.43% की फिसलन के साथ 76,190.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.49% यानी 113.15 प्वाइंट्स की गिरावटे के साथ 23,092.20 पर बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
