Get App

Gainers & Losers: 22 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers: Interglobe Aviation का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। IndiGo पर HSBC ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 5165 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है । कंपनी ने बिजनेस क्लास लॉन्च किया, Vistara/Air India की मोनोपॉली खत्म हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 5:11 PM
Gainers & Losers: 22 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा हलचल
Gainers & Losers: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

Gainers & Losers: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 148 प्वाइंट चढ़कर 81 हजार 53 पर और निफ्टी 41 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 812 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। आज के बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, निफ्टी बैंक, FMCG इंडेक्स में रही तो एनर्जी, PSE, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। फार्मा, IT, ऑटो इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

IREDA | CMP: Rs 259| शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या अन्य तरीकों से 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अगस्त को बैठक बुलाई गई है।

BEML | CMP: Rs 3,891 | शेयर आज बढ़त लेर बंद होने में कामयाब रहा है। BEML का मलेशिया के SMH रेल के साथ करार किया है। दोनों कंपनियां मिलकर रेल और मेट्रो कोचेस बनाएगी।

Kalyan Jewellers | CMP: Rs 596.40 | आज यह शेयर 9.5 फीसदी की बढ़त लंकर बंद हुआ। कंपनी कल्याण ज्वैलर्स में एक ब्लॉक डील के जरिए 3,184.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। लगभग 5.90 करोड़ शेयरों को 539 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर Highdell Investment को बेचा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें