Gainers & Losers: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट में बेयरेश दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले बुलिश ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज तय हो गया कि अभी बेयरेश का पलड़ा भारी है। मेटल और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। अब इसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 17-18 दिसंबर को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजों का इंतजार है। जब तक ब्याज दरों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, एनालिस्ट्स के मुताबिक मार्केट की चाल स्पष्ट नहीं हो पाएगी। आज भी यह शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो गया।
