Get App

Gainers & Losers: शुरुआती उठा-पटक के बाद मार्केट सुस्त, लेकिन इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट में बेयरेश दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले बुलिश ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज तय हो गया कि अभी बेयरेश का पलड़ा भारी है। मेटल और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। मार्केट की इस सुस्त उठा-पटक के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 4:23 PM
Gainers & Losers: शुरुआती उठा-पटक के बाद मार्केट सुस्त, लेकिन इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 384.55 प्वाइंट्स यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81748.57 और निफ्टी 0.40% यानी 100.05 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24668.25 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट में बेयरेश दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले बुलिश ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज तय हो गया कि अभी बेयरेश का पलड़ा भारी है। मेटल और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। अब इसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 17-18 दिसंबर को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजों का इंतजार है। जब तक ब्याज दरों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, एनालिस्ट्स के मुताबिक मार्केट की चाल स्पष्ट नहीं हो पाएगी। आज भी यह शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो गया।

दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 384.55 प्वाइंट्स यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81748.57 और निफ्टी 0.40% यानी 100.05 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24668.25 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस सुस्त उठा-पटक के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

सरपट ऊपर भागे ये शेयर

Wockhardt । मौजूदा भाव: ₹1528.10 (+9.40%)

अमेरिका में कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर अपनी दवा Zaynich के सफल प्रयोग का Wockhardt ने ऐलान किया तो शेयर 10 फीसदी उछलकर 1536.40 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके लिए करीब 9 साल का रिकॉर्ड हाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें