Get App

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों ने वीकेंड बनाया शानदार, इंट्रा-डे में रही तेज उठा-पटक

Gainers & Losers: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से कम ही नीचे है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 4:26 PM
Gainers & Losers: इन 10 शेयरों ने वीकेंड बनाया शानदार, इंट्रा-डे में रही तेज उठा-पटक

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से सुस्ती के बीच घरेलू मार्केट में भी आज सुस्ती छाई रही। अधिकतर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में आज एक फीसदी से कम ही उतार-चढ़ाव रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

IRFC । मौजूदा भाव: ₹138.55 (+6.41%)

सरकार ने आईआरएफसी को डीप-डिस्काउंट बॉन्ड्स के जरिए ₹10 हजार करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी तो शेयर इंट्रा-डे में 7.68% उछलकर ₹140.20 पर पहुंच गए। ये बॉन्ड्स मार्च 2027 तक जारी होंगे और इनकी मेच्योरिटी 10 साल की होगी। ये बॉन्ड फेस वैल्यू के मुकाबले ₹4916 करोड़ डिस्काउंट में जारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें