Get App

Gainers & losers : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers : मिडकैप 438 अंक गिरकर 55,855 पर बंद हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी 407 प्वाइंट गिरकर 52,168 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 6:37 PM
Gainers & losers : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
Gainers & Losers: सेंसेक्स ने इंट्राडे में 79,855.87 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने इंट्राडे में 24,236.35 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप ने इंट्राडे में 56,504.50 का रिकॉर्ड स्तर छुआ

Gainers & losers : फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। FMCG और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि IT, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस और फार्मा इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 35 प्वाइंट गिरकर 79,441 पर और निफ्टी 18 प्वाइंट गिरकर 24,124 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल -

Angel One | CMP: Rs 2,357 | सेबी के नए सर्कुलर के बाद तमाम डिस्काउंट ब्रोकिंग शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट आई। सेबी के नए सर्कुलर में कहा गया है कि स्टॉक एक्सचेंज और क्लियरिंग कॉरपोरेशन जैसे मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) को टर्नओवर के आधार पर छूट नहीं देनी चाहिए। यह संशोधन डिस्काउंट ब्रोकर्स की आय को प्रभावित कर सकता है। एंजेल वन ने वित्त वर्ष 2024 में इन शुल्कों से लगभग 400 करोड़ रुपये कमाए हैं।

CSB Bank | CMP: Rs 381.50 | जून में समाप्त तिमाही (Q1FY25) के लिए कुल जमा और सकल एडवांस में मजबूत वृद्धि की खबर के बाद इस बैंकिंग शेयर में लगभग 2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कुल डिपॉजिट तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,920 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का ग्रॉस एडवांस सालाना आधार 17.7 प्रतिशत बढ़कर 25,099 करोड़ रुपये पर रहा है।

DCX Systems | CMP: Rs 427.80| इंट्राडे में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 440 रुपये पर पहुंचने के बाद शेयर करीब 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी को एलएंडटी से 1,250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इसमें तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो ने 3 साल के भीतर इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल के निर्माण और आपूर्ति के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें