बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजारमें कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।
