Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 1 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

National Aluminium Company का शेयर 6.5 फीसदी क बढ़त के साथ 218.72 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दरअसल, Kotak Institutional Equities ने स्टॉक को 'add' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर 235 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 5 फीसदी अपसाइड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 5:00 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 1 अक्टूबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers:आज इन शेयरों पर रहा सबसे ज्यादा एक्शन

बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजारमें कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों पर रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Vipul Organics | CMP: Rs 312.90 | आज यह शेयर 20 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया है, जिसके बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। विपुल ऑर्गेनिक्स ने 1:3 के अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसके तहत निवेशकों को रिकॉर्ड डेट के अनुसार प्रत्येक तीन शेयरों पर एक शेयर 54 रुपये प्रति शेयर की दर से दिया जाएगा। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित किए जाने की उम्मीद है।

National Aluminium Company | CMP: Rs 224 | आज यह शेयर 6.5 फीसदी क बढ़त के साथ 218.72 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दरअसल, Kotak Institutional Equities ने स्टॉक को 'add' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर 235 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 5 फीसदी अपसाइड है

PB Fintech | CMP: Rs 1,727.10 | आज यह शेयर 6.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है और इसके लिए 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने एक नई हेल्थकेयर वेंचर में लगभग 20 से 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। हालांकि, PB Fintech की ज़िम्मेदारी केवल प्रारंभिक निवेश तक सीमित रहेगी। इस नई इकाई से खुद के संसाधन जुटाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने बैंलेस-शीट के एसेट लाइट बने रहने की बात दोहराई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें