Gainers & Losers: एशियाई मार्केट में बिकवाली ने भारतीय मार्केट में भी दबाव बनाया। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे-आधे फीसदी से अधिक की गिरावट रही। सेंसेक्स 528.28 प्वाइंट्स यानी 0.68% फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 और निफ्टी 0.69% यानी 162.45 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर ही ग्रीन रहा और बाकी के निफ्टी इंडेक्स रेड जोन में बंद हुए हैं। इस ढहते मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
