Gainers & Losers : रियल्टी और मेटल शेयरों में गिरावट के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में भी गिरावट आई। निवेशकों ने अगले सप्ताह मंगलवार को पेश होने वाले बजट से पहले थोड़ी मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजारों में चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.9 फीसदी गिरकर 80,604 पर और निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 24,530 पर बंद हुआ। आज करीब 727 शेयरों में तेजी आई, 2,656 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन शेयरों में आज सबसे ज्यादा हलचल रही।