Get App

Budget से पहले बाजार में हुई मुनाफावसूली, हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers: ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और मिडकैप तथा स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2.3 और 2.2 फीसदी की गिरावट आई। बजट से पहले अब सिर्फ एक ट्रेडिंग सेशन है। ऐसे में हफ्ते के आखिरी दिन थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 12:37 AM
Budget से पहले बाजार में हुई मुनाफावसूली, हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
इंफोसिस के शेयर आज इंडेक्स को टॉप गेनरों में रहे। ये स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी बढ़त के साथ 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया

Gainers & Losers : रियल्टी और मेटल शेयरों में गिरावट के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में भी गिरावट आई। निवेशकों ने अगले सप्ताह मंगलवार को पेश होने वाले बजट से पहले थोड़ी मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजारों में चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.9 फीसदी गिरकर 80,604 पर और निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 24,530 पर बंद हुआ। आज करीब 727 शेयरों में तेजी आई, 2,656 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन शेयरों में आज सबसे ज्यादा हलचल रही।

SpiceJet | CMP: Rs 56.4 | शुरुआती कारोबारी सत्र में इस शेयर में लगभग 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि वह क्यूआईपी के जरिए नई पूंजी जुटाने पर विचार करने के लिए 23 जुलाई को बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी।

Infosys | CMP: Rs 1,789.4 | इंफोसिस के शेयर आज इंडेक्स को टॉप गेनरों में रहे। ये स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी बढ़त के साथ 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के स्टॉक में जोश दिखा।

Zydus Lifesciences | CMP: Rs 1,141.8 | कंपनी के जैरोड इंजेक्टेबल्स मैन्युफैक्चरिंग इकाई को यूएसएफडीए द्वारा OAI के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें