Get App

Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Buzzing Stocks : बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने 11 अक्टूबर को 5 फीसदी की बढ़त हासिल की। कंपनी को कुल 1,132 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं, इसके चलते कंपनी में जोश देखने को मिला। नेट प्रॉफिट में भारी बढ़त दर्ज करने के बाद अशोका मेटकास्ट का शेयर 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 7:18 PM
Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
ऑटो कंपोनेंट कंपनी एक्साइड ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 99 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी हुई

Gainers & Losers:एक और दिन सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 11 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 24,950 के आसपास बंद हुआ। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज सपाट खुला और सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। निफ्टी ऑटो, बैंक, रियल्टी शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी 25,000 के स्तर को पार करने में विफल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 पर और निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.30 पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही।

Bondada Engineering | CMP: Rs 614.7 | बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने 11 अक्टूबर को 5 फीसदी की बढ़त हासिल की। कंपनी को कुल 1,132 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं, इसके चलते कंपनी में जोश देखने को मिला। कंपनी ने महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में क्रिस्टलाइन ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर प्लांट के विकास के लिए एमएसकेवीवाई 2.0 योजना के तहत दो ऑर्डर मिले हैं।

Cummins India | CMP Rs 3,604.15 | 11 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में गोल्डमैन सैक्स द्वारा शेयर को 'बेचने' के लिए डाउनग्रेड करने और कंपनी के लिए कई चिंताओं का हवाला देते हुए लक्ष्य मूल्य में कटौती करने के बाद कमिंस का शेयर 6 प्रतिशत गिरकर 3,565 रुपये पर आ गया।

Ashoka Metcast | CMP: Rs 26.78 | नेट प्रॉफिट में भारी बढ़त दर्ज करने के बाद अशोका मेटकास्ट का शेयर 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी का मुनाफा सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 894.29 फीसदी बढ़कर 3.48 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी की बिक्री में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली है। ये सालाना आधार पर 142.47 फीसदी बढ़कर 14.33 करोड़ रुपये पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें