Gainers & Losers:एक और दिन सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 11 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 24,950 के आसपास बंद हुआ। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज सपाट खुला और सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। निफ्टी ऑटो, बैंक, रियल्टी शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी 25,000 के स्तर को पार करने में विफल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 पर और निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.30 पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही।
