Get App

Gainers & losers: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, 9 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & losers: Divi’s Labs का शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेक बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 4:55 PM
Gainers & losers: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, 9 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & losers:क्रेडिट पॉलिसी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बढ़त के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए।

क्रेडिट पॉलिसी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बढ़त के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.71 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81,467.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,981.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Torrent Power | CMP: Rs 1,930 |आज यह स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 2,000 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज की लॉन्ग-टर्म सप्लाई के लिए एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि MSEDCL ने पहले 17 सितंबर 2024 को उसे 1,500 मेगावाट के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया था। वहीं अब इसी टेंडर के तहत अतिरिक्त 500 मेगावाट का आवंटन किया गया है, जिससे कुल क्षमता 2,000 मेगावाट हो गई है।

Divi’s Labs | CMP: Rs 5,988 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेक बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डिविस लैब की 6,400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक अलग-अलग सप्लाई चेन से इसे बड़ा फायदा मिल सकता है।

Premier Energies | CMP: Rs 1,075 | आज स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इसकी सहायक कंपनी प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल ने नवीनतम टॉपकॉन तकनीक वाले 173.35 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए बीएन हाइब्रिड पावर-1 के साथ मॉड्यूल आपूर्ति समझौता (MSA) किया है। इन मॉड्यूल का इस्तेमाल राजस्थान के बाड़मेर में 300 मेगावाट की FDRI (पवन, सौर और ऊर्जा भंडारण) बिजली परियोजना के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें