क्रेडिट पॉलिसी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बढ़त के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.71 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81,467.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,981.95 के स्तर पर बंद हुआ।
