Get App

डिफेंस शेयरों में आया तूफान, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में लगा 20% का अपर सर्किट, इस कारण आई तेजी

Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग कंपनियों के शेयरों में आज 19 मार्च को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) जैसे शेयर 20% तक उछल गए। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी आज 6% तक उछल गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 3:25 PM
डिफेंस शेयरों में आया तूफान, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में लगा 20% का अपर सर्किट, इस कारण आई तेजी
Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में यह तेजी जर्मनी के रक्षा बजट बढ़ाने के फैसले के बाद आई है

Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग कंपनियों के शेयरों में आज 19 मार्च को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) जैसे शेयर 20% तक उछल गए। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी आज 6% तक उछल गया। इस उछाल में डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की बढ़ती रुचि और कुछ ग्लोबल फैक्टर्स का अहम योगदान रहा।

कौन-कौन से डिफेंस शेयर उछले?

GRSE के शेयर ने 20 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया और 1,641.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह लगातार चौथा दिन है, जब GRSE के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने भी कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत का अपर सर्किट छुआ और 1,474.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसने अपनी कुछ बढ़त खो दी।

बाकी डिफेंस शेयरों की बात करें तो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 5.16 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 10.96 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स का हिस्सा बन चुके भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें