लॉजिस्टिक्स कंपनी गति लिमिटेड (Gati Limited) के शेयरों में सोमवार 16 अक्टूबर को बड़ी बढ़त देखने को मिली। शेयर 14 प्रतिशत तक उछलकर 168 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस तेजी की प्रमुख वजह जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही (Q2FY24) में सालाना आधार पर कंपनी के वॉल्यूम में आया 18 प्रतिशत का उछाल है। BSE पर गति लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 149.55 रुपये पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही इसने पिछले बंद भाव 147.35 रुपये से 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 168.10 रुपये का मार्क छू लिया। NSE पर शेयर सुबह 148.30 रुपये पर खुला और फिर इसने पिछले बंद भाव 147.40 रुपये से 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 168.30 रुपये का मार्क टच किया।