सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर भाइयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मार्केट रेगुलेटर ने अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को कंपनी के डायरेक्टर पद से हटा दिया है। दोनों के मार्केट में पार्टिसिपेशन पर भी रोक लगा दी है। सेबी ने अंतरिम आदेश में दोनों भाइयों पर लगे आरोपों के बारे में विस्तार से बताया है। इसका असर 16 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों पर देखने को मिला। 5 फीसदी तक गिरने के बाद स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया। आइए जानते है कि यह पूरा मामला क्या है।
