Get App

ऑलटाइम हाई से 96% गिरा शेयर, हर रोज लग रहा लोअर सर्किट, ₹2500 से गिरकर ₹100 पर आया भाव

Gensol Engineering Share News: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 23 अप्रैल को एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और इसका भाव 5 फीसदी क्रैश होकर 99.91 रुपये पर आ गया। इसके साथ ही अब इसका शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 96 फीसदी टूट चुका है। यह लगातार छठा दिन है, जब कंपनी के शेयरों ने लोअर सर्किट सीमा को छुआ हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 6:02 PM
ऑलटाइम हाई से 96% गिरा शेयर, हर रोज लग रहा लोअर सर्किट, ₹2500 से गिरकर ₹100 पर आया भाव
Gensol Engineering के शेयरों का ऑलटाइम हाई 2527.05 रुपये है, जो इसने 12 अक्टूबर 2023 को छुआ था

Gensol Engineering Share News: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 23 अप्रैल को एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और इसका भाव 5 फीसदी क्रैश होकर 99.91 रुपये पर आ गया। इसके साथ ही अब इसका शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 96 फीसदी टूट चुका है। यह लगातार छठा दिन है, जब कंपनी के शेयरों ने लोअर सर्किट सीमा को छुआ हैं। जेनसोल के शेयरों में हालिया गिरावट कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर्स सेबी (SEBI) की कार्रवाई के बाद आया है।

सेबी ने इसके प्रमोटरों- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर कंपनी के बोर्ड या मैनेजमेंट में कोई भी अहम पद लेने से रोक लगा दी है। साथ ही इनके शेयर बाजार में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। SEBI ने अपने अतंरिम आदेश में दोनों जग्गी बंधुओं पर कंपनी के फंड्स का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

कितना गिरा Gensol का शेयर?

जेनसोल के शेयर आज 23 अप्रैल को 5 फीसदी क्रैश होकर 99.91 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का ऑलटाइम हाई 2,527.05 रुपये है, जो इसने 12 अक्टूबर 2023 को छुआ था। तब से अब तक इसके शेयरों में करीब 96.05 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें