Get App

Gensol Shares: एक महीने में आधा हो गया शेयर, 55% तक डूबी रकम, इस कारण भाग रहे निवेशक

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। आज 17 मार्च को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर का भाव 249.15 रुपये के अपने नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कुछ क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही में कंपनी की लोन चुकाने की क्षमता पर चिंताएं जताई थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 12:14 PM
Gensol Shares: एक महीने में आधा हो गया शेयर, 55% तक डूबी रकम, इस कारण भाग रहे निवेशक
Gensol Engineering Share Price: पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। आज 17 मार्च को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर का भाव 249.15 रुपये के अपने नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कुछ क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही में कंपनी की लोन चुकाने में देरी और आंकड़ों में फर्जीवाड़े को लेकर गंभीर चिंताएं जताई थी। इन रिपोर्ट के बाद पिछले 24 फरवरी से यह शेयर लगातार गिर रहा है।

इस गिरावट को देखते हुए, BSE और NSE दोनों ने जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है। शेयर को लॉन्ग-टर्म ASM (एडिशनल सर्विलांस मेजर) फ्रेमवर्क में रखा गया है। किसी शेयर में भारी उतार-चढ़ाव के के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज, शेयरों को शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखते हैं।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA और Care Ratings ने इस महीने की शुरुआत में Gensol के ₹2,050 करोड़ के कर्ज (को डिफॉल्ट स्टेटस में डाउनग्रेड कर दिया। इसमें 1,640 करोड़ रुपये लॉन्ग-टर्म और 400 करोड़ रुपये के शॉर्ट-टर्म कर्ज शामिल है। इसके बाद से ही जेनसोल के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।

जेनसोल के शेयरों में इस महीने अब तक 9 बार लोअर सर्किट लगा चुका है। सोमवार को भी शेयर 5% की अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर 249.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें