Get App

अब मिनिस्ट्री ने भी दे दिए Gensol Engineering की जांच के आदेश, लगातार 18वें दिन शेयर लोअर सर्किट पर

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) ने नियमों के उल्लंघन मामले में जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) और ब्लूस्मार्ट (BluSmart) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। इसके चलते आज फिर जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर टूट गए और लगातार 18वें दिन यह लोअर सर्किट पर आ गया। रिकॉर्ड हाई से यह 14 महीने से भी कम समय में यह 95 फीसदी से अधिक टूट चुका है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 06, 2025 पर 4:10 PM
अब मिनिस्ट्री ने भी दे दिए Gensol Engineering की जांच के आदेश, लगातार 18वें दिन शेयर लोअर सर्किट पर

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) ने नियमों के उल्लंघन मामले में जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) और ब्लूस्मार्ट (BluSmart) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह खुलासा किया है। इसके चलते आज फिर जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर टूट गए और लगातार 18वें दिन यह लोअर सर्किट पर आ गया। फिलहाल बीएसई पर यह 5 फीसदी टूटकर 66.97 रुपये के लोअर सर्किट (Gensol Engineering Share Price) पर है जोकि इसका आज का क्लोजिंग प्राइस है। रिकॉर्ड हाई से यह 14 महीने से भी कम समय में यह 95 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1377.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। पिछले साल 24 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1125.75 रुपये पर था।

Gensol Engineering अब तीन एजेंसियों की जांच के घेरे में

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के आदेश के बाद अब जेनसॉल इंजीनियरिंग तीन एजेंसियों- सेबी, ईडी और अब मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की जांच के घेरे में है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) भी जेनसॉल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के बही-खातों की जांच कर रहा है जिसके छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 210 के तहत जांच का आदेश दिया है। इस धारा के तहत जनहित में किसी भी कंपनी की जांच का आदेश दिया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें