मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) ने नियमों के उल्लंघन मामले में जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) और ब्लूस्मार्ट (BluSmart) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह खुलासा किया है। इसके चलते आज फिर जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर टूट गए और लगातार 18वें दिन यह लोअर सर्किट पर आ गया। फिलहाल बीएसई पर यह 5 फीसदी टूटकर 66.97 रुपये के लोअर सर्किट (Gensol Engineering Share Price) पर है जोकि इसका आज का क्लोजिंग प्राइस है। रिकॉर्ड हाई से यह 14 महीने से भी कम समय में यह 95 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1377.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। पिछले साल 24 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1125.75 रुपये पर था।
