Get App

Gensol Shares: जेनसोल के शेयरों में 5% की तेजी, लगा अपर सर्किट, IREDA ने दाखिल की दिवालिया याचिका

Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने आज 15 मई को कारोबार शुरू होते ही 5% का अपर सर्किट छू लिया और इसका भाव 62.44 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 15, 2025 पर 1:24 PM
Gensol Shares: जेनसोल के शेयरों में 5% की तेजी, लगा अपर सर्किट, IREDA ने दाखिल की दिवालिया याचिका
Gensol Engineering Shares: IREDA ने जेनसोल के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की

Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने आज 15 मई को कारोबार शुरू होते ही 5% का अपर सर्किट छू लिया और इसका भाव 62.44 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की। इस साल अब तक जेनसोल के शेयरों में करीब 92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं, IREDA के शेयर आज के कारोबार में स्थिर रहे और 167.89 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले दिन के बंद स्तर ₹167.79 से मामूली ऊपर है।

IREDA ने दिवालियापन की याचिका दाखिल की

IREDA ने गुरुवार 14 मई को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने इंनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 की धारा 7 के तहत जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Limited) के खिलाफ 510 करोड़ रुपये से अधिक के डिफॉल्ट पर दिवालियापन आवेदन दाखिल किया है।

IREDA ने RBI के दिशानिर्देशों और आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार एक आंतरिक समीक्षा शुरू की थी। यह कदम SEBI की जांच के बाद उठाया गया, जिसमें यह सामने आया कि जग्गी ब्रदर्स ने Gensol की EV सब्सिडियरी BluSmart के लिए मिले फंड्स का इस्तेमाल निजी जरूरतों के लिए किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें