Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने आज 15 मई को कारोबार शुरू होते ही 5% का अपर सर्किट छू लिया और इसका भाव 62.44 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दिवालियापन की याचिका दाखिल की। इस साल अब तक जेनसोल के शेयरों में करीब 92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं, IREDA के शेयर आज के कारोबार में स्थिर रहे और 167.89 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले दिन के बंद स्तर ₹167.79 से मामूली ऊपर है।
