Get App

Gensol Engineering का शेयर धड़ाम, 91% गिर चुका है भाव, SEBI ने मालिकों को किया बैन, स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में बुधवार 16 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा और यह 122.68 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर अब अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 91 फीसदी नीचे आ चुके हैं। यह हालिया गिरावट SEBI की ओर से कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ आंतरिम आदेश जारी किए जाने के बाद आई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 2:54 PM
Gensol Engineering का शेयर धड़ाम, 91% गिर चुका है भाव, SEBI ने मालिकों को किया बैन, स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक
Gensol Engineering shares: SEBI ने कंपनी के प्रमोटरों को सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग से बैन कर दिया है

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में बुधवार 16 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा और यह 122.68 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर अब अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 91 फीसदी नीचे आ चुके हैं। यह हालिया गिरावट SEBI की ओर से कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ आंतरिम आदेश जारी किए जाने के बाद आई है।

SEBI ने अपने एक अंतरिम आदेश में कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर फंड डायवर्जन और झूठे खुलासों के आरोप लगाए हैं। आदेश के अनुसार, अब ये दोनों न ही किसी कंपनी में डायरेक्टर या मैनेजमेंट में अहम पद ले सकेंगे और न ही किसी प्रकार के सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग कर सकेंगे।

SEBI के आदेश में कहा गया है, “जेनसोल इंजीनियरिंग जैसी लिस्टेड पब्लिक कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस और आंतरिक नियंत्रण पूरी तरह से विफल रहे हैं। प्रमोटर्स इस पब्लिक कंपनी को ऐसे चला रहे थे, जैसे यह उनकी निजी स्वामित्व वाली कंपनी हो। प्रमोटर्स कंपनी के फंड्स को रिलेटेड पार्टीज को ट्रांसफर करके निजी जरूरतों में खर्च कर रहे थे। वे इसे अपना पिग्गी बैंक समझ रहे थे।”

स्टॉक स्प्लिट पर भी लगी रोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें