Gensol Engineering Update: नियामकीय दबाव से जूझ रही जेनसॉल इंजीनियरिंग में इस्तीफों का दौर अब भी जारी है। अब इसके दो स्वतंत्र निदेशकों हर्ष सिंह और कुलजीत सिंह पोपली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनका कहना है कि हाल ही में जो भी चीजें हुई हैं, उससे उन्हें अत्यंत दुख हुआ और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इतनी कठिन परिस्थितियों में इस्तीफा देना पड़ा। उनका यह कदम प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के पद छोड़ने की पेशकश के अगले दिन आया है। प्रमोटर्स की यह पेशकश भी ऐसे समय में आई है, जब बाजार नियामक सेबी ने गंभीर वित्तीय गड़बड़ियों का हवाला देते हुए प्रमोटर्स को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है।
