Get App

SEBI के एक्शन पर Gensol का आया बयान, जानिए प्रमोटर्स से निवेशकों तक पर क्या बोली कंपनी

SEBI के एक्शन के बाद Gensol ने माना कि कंपनी और प्रमोटर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन भरोसा दिलाया कि वे पारदर्शिता और स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रमोटर्स को मैनेजमेंट से हटा दिया गया है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:14 PM
SEBI के एक्शन पर Gensol का आया बयान, जानिए प्रमोटर्स से निवेशकों तक पर क्या बोली कंपनी
Gensol Engineering ने माना कि कंपनी के खिलाफ SEBI ने एक्शन लिया है।

 

Gensol Engineering ने बुधवार को एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात की पुष्टि की कि कंपनी और उसके प्रमोटर के खिलाफ सेबी (SEBI) का अंतरिम आदेश आया है। कंपनी ने माना कि उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। लेकिन, साथ ही यह भी कहा कि वह सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इससे पहले दिन में Moneycontrol ने रिपोर्ट दी थी कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सोलर प्रोजेक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी Gensol के प्रमोटर्स के खिलाफ जांच और आगे बढ़ने वाली है। इसका मतलब है कि दूसरी सरकारी एजेंसियां भी इस मामले में शामिल हो सकती हैं।

स्टॉक प्राइस में गिरावट पर कंपनी ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें