GIC RE Share price : चौथी तिमाही में GIC RE के ग्रॉस और नेट प्रीमियम 19 फीसदी की ग्रोथ रही है। मुनाफा भी 17 फीसदी बढ़कर करीब 2200 करोड़ रुपए रहा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 19 फीसदी बढ़कर 10,367 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, नेट प्रीमियम 19.2 फीसदी बढ़कर 9,421 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी की नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़कर 2,183 करोड़ रुपए रह सकती है। वहीं, इस अवधि में इन्वेस्टमेंट इनकम 32 फीसदी बढ़कर 2,650 करोड़ रुपए रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का अंडरराइटिंग घाटा 392 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसका नेट कमीशन खर्च 28 फीसदी बढ़कर 1,910 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है।