Get App

GIC RE boardroom: लॉस एंजेलिस में लगी आग से कंपनी के कारोबार पर पड़ा असर, ट्रेड वॉर का कारोबार पर ज्यादा असर नहीं - GIC RE

GIC RE Q4 results: नतीजों पर बात करते हुए GIC RE के CMD रामास्वामी नारायण ने कहा कि लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का कंपनी के कारोबार पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में कंपनी का बड़ा कारोबार। कंपनी को 38-40 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। US के लिए कंपनी ने 150 मिलियन डॉलर की प्रोविजनिंग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 12:42 PM
GIC RE boardroom: लॉस एंजेलिस में लगी आग से कंपनी के कारोबार पर पड़ा असर, ट्रेड वॉर का कारोबार पर ज्यादा असर नहीं - GIC RE
GIC RE Share : रामास्वामी नारायण ने कहा कि अभी कंपनी में हिस्सा बिक्री पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सरकार 2 साल बाद हिस्सा बिक्री पर विचार कर सकती है

GIC RE Share price : चौथी तिमाही में GIC RE के ग्रॉस और नेट प्रीमियम 19 फीसदी की ग्रोथ रही है। मुनाफा भी 17 फीसदी बढ़कर करीब 2200 करोड़ रुपए रहा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 19 फीसदी बढ़कर 10,367 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, नेट प्रीमियम 19.2 फीसदी बढ़कर 9,421 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी की नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़कर 2,183 करोड़ रुपए रह सकती है। वहीं, इस अवधि में इन्वेस्टमेंट इनकम 32 फीसदी बढ़कर 2,650 करोड़ रुपए रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का अंडरराइटिंग घाटा 392 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसका नेट कमीशन खर्च 28 फीसदी बढ़कर 1,910 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है।

नतीजों पर बात करते हुए GIC RE के CMD रामास्वामी नारायण ने कहा कि लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का कंपनी के कारोबार पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में कंपनी का बड़ा कारोबार। कंपनी को 38-40 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। US के लिए कंपनी ने 150 मिलियन डॉलर की प्रोविजनिंग की है। लाइफ कारोबार में भी प्रोविजनिंग बढ़ाई गई है। प्रोविजनिंग बढ़ने से नतीजों पर दबाव रहा है। FY25 में कंपनी ने 10.7 फीसदी की ग्रोथ की है।

रामास्वामी नारायण ने आगे कहा कि अक्टूबर 2024 में कंपनी के क्रेडिट रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। क्रेडिट रेटिंग बढ़ने से इंटरनेशनल कारोबार को फायदा हुआ है। जनवरी में इंटरनेशनल बिजनेस ग्रोथ 28 फीसदी रही है। अप्रैल मे घरेलू कारोबार में 8 फीसदी ग्रोथ रही है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के कारोबार में 10 फीसदी ग्रोथ रहने की उम्मीद है। कंपनी का कंबाइन्ड रेश्यो 2 फीसदी से कम करने पर जोर है।

क्या ट्रेड वॉर का आपके कारोबार पर असर हुआ है,क्या यूरोप और अन्य यूरोप देशों के कारोबार में कैसे ग्रोथ की उम्मीद है? इसके जवाब में रामास्वामी नारायण ने कहा कि ट्रेड वॉर का कारोबार पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। इंटरनेशनल कारोबार में अच्छी ग्रोथ जारी रहेगी। घरेलू इकोनॉमी में की स्थिति काफी मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें