Get App

Dividend Stock: हर शेयर पर ₹47 का डिविडेंड, 26 अगस्त रिकॉर्ड डेट; कीमत 6 महीनों में 26% चढ़ी

Gillette India Dividend: जिलेट इंडिया साल 2001 से डिविडेंड दे रही है। अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट 154 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा मई महीने में की गई थी

Ritika Singhअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 1:31 PM
Dividend Stock: हर शेयर पर ₹47 का डिविडेंड, 26 अगस्त रिकॉर्ड डेट; कीमत 6 महीनों में 26% चढ़ी
Gillette India के शेयर का मौजूदा भाव 10366.85 रुपये है।

पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी जिलेट इंडिया के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 47 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

Gillette India का मालिकाना हक अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) के पास है। फाइनल डिविडेंड की घोषणा मई महीने में की गई थी। इससे पहले जिलेट इंडिया वित्त वर्ष 2025 के लिए 65 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2024 में 40 रुपये का स्पेशल और 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। अगस्त 2024 में कंपनी ने 45 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।

जिलेट इंडिया साल 2001 से डिविडेंड दे रही है। अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट 154 रुपये है, जो कंपनी ने मई 2017 में दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Gillette India का शेयर 3 महीनों में 19 प्रतिशत उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें