Trading ideas : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस समय बाजार में ऐसे बहुत से स्टॉक हैं जिनमें 3-6 महीनों की अवधि में 50 से 100 फीसदी तक की रिटर्न मिल सकता है। मेगाकैप्स में हो सकता है कि यहां से करेक्शन आए। ऐसे में इस समय कुछ लार्ज कैप शेयरों से दूर रहने की सलाह होगी। सुशील ने आगे कहा कि जो करेक्शन पिछले साल सितंबर से शुरू हुआ थाऔर 22000 के पास जो बॉटम बना था वह वॉटम अभी फाइनल नहीं हुआ है। अभी तक ये डर बना हुआ है कि एक बार और उसका रिटेस्ट हो या हो सकता है या निफ्टी इससे थोड़ा नीचे जा सकता है। इस वजह से फाइनल बॉटम बनने से पहले एक अंतिम गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन बहुत से सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपना फाइनल बॉटम बना चुके हैं। अब निवेश के लिए इन्हीं शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है।
