Get App

ग्लेनमार्क में देखने को मिल सकती है 75-80% की तेजी, डीमार्ट इसी साल छू सकता है 7500 रुपए का स्तर - सुशील केडिया

Market outlook : निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बेयर मार्केट में आने वाली रैली में अनिश्चितता का स्तर बहुत ज्यादा होता है। वहीं, बुल मार्केट के ट्रेंड बहुत लंबे होते हैं। इसमें मार्केट में एकतरफा चाल देखने को मिलती है। बेयर मार्केट की रैलियां काफी तेज होती हैं और इनमें बहुत सारे वैरिएशन होते हैं। हम इस समय हम बेयर मार्केट रैली में हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 13, 2025 पर 1:55 PM
ग्लेनमार्क में देखने को मिल सकती है 75-80% की तेजी, डीमार्ट इसी साल छू सकता है 7500 रुपए का स्तर - सुशील केडिया
Big stocks : सुशील का कहना है कि बाजाज ऑटो में भी साल भर में 20000 रुपए का भाव देखने को मिल सकता है। साल भर में ये शेयर 75 फीसदी भाग सकता है

Trading ideas : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस समय बाजार में ऐसे बहुत से स्टॉक हैं जिनमें 3-6 महीनों की अवधि में 50 से 100 फीसदी तक की रिटर्न मिल सकता है। मेगाकैप्स में हो सकता है कि यहां से करेक्शन आए। ऐसे में इस समय कुछ लार्ज कैप शेयरों से दूर रहने की सलाह होगी। सुशील ने आगे कहा कि जो करेक्शन पिछले साल सितंबर से शुरू हुआ थाऔर 22000 के पास जो बॉटम बना था वह वॉटम अभी फाइनल नहीं हुआ है। अभी तक ये डर बना हुआ है कि एक बार और उसका रिटेस्ट हो या हो सकता है या निफ्टी इससे थोड़ा नीचे जा सकता है। इस वजह से फाइनल बॉटम बनने से पहले एक अंतिम गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन बहुत से सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपना फाइनल बॉटम बना चुके हैं। अब निवेश के लिए इन्हीं शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है।

निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बेयर मार्केट में आने वाली रैली में अनिश्चितता का स्तर बहुत ज्यादा होता है। वहीं, बुल मार्केट के ट्रेंड बहुत लंबे होते हैं। इसमें मार्केट में एकतरफा चाल देखने को मिलती है। बेयर मार्केट की रैलियां काफी तेज होती हैं और इनमें बहुत सारे वैरिएशन होते हैं। हम इस समय बेयर मार्केट रैली में हैं। ऐसे में हमें बहुत ही फेलेक्लिबल रहते हुए छोटी-छोटी पोजीशन लेकर चलना होगा। इंडेक्स में किसी भेंड़ चाल से बचते हुए स्टॉक्स पर फोकस करें।

सुशील की राय है कि ग्लेनमार्क में अगले 3-6 महीनों में 75-80 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, डीमार्ट का शेयर इस साल 7500 रुपए तक जा सकता है। डीमार्ट में एक राउंड का करेक्शन हो चुका है। अब अगर इस शेयर में फिर से खरीदारी आती है तो फिर 2000 रुपए की तेजी का फायदा उठाने की लिए इस शेयर में दांव लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें