Get App

निफ्टी की एक्सपायरी को बाजार में दायरे में कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी तगड़ी कमाई

Top 4 Intraday Stocks: Glenmark Pharma के स्टॉक में मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 1860 के स्ट्राइक वाली कॉल 77.65 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:11 PM
निफ्टी की एक्सपायरी को बाजार में दायरे में कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी तगड़ी कमाई
Natco Pharma पर Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1008 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - लगातार नौवें दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। बाजार में निफ्टी 60 अंक गिरकर 25400 करीब पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी में भी ठंडा कारोबार दिखाई दिया। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती कायम नजर आई। इंडिया VIX 12 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने पीआई इंडस्ट्रीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरबीएल बैंक पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने नैटको फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Glenmark Pharma के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 1860 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 77.65 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः PI Industries Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने PI Industries पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PI Industries में 4095 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 3970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4135 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें