Top 4 Intraday Stocks: - लगातार नौवें दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। बाजार में निफ्टी 60 अंक गिरकर 25400 करीब पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी में भी ठंडा कारोबार दिखाई दिया। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती कायम नजर आई। इंडिया VIX 12 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने पीआई इंडस्ट्रीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरबीएल बैंक पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने नैटको फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
