गिफ्ट निफ्टी में करीब 54.50 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिला। एशिया भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त रही। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। अल्फाबेट का शेयर कल 7.5% गिरा जबकि NVIDIA का शेयर कल 3% चढ़ा। सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट बैन को ट्रंप वापस ले सकते हैं। US में ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ। US में ब्याज दरें 4.25%–4.50% पर कायम है।
