Global Market: गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे हुआ। एशिया भी कमजोर हैं। उधर अमेरिकी INDICES मिले-जुले रहे। इस बीच अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील से क्रूड में 2 परसेंट का उछाल आया। ब्रेंट 70 डॉलर के ऊपर आया । यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने के लिए रूस को ट्रंप की चेतावनी से भी कीमतों में मजबूती आई। उधर सोना तीन हफ्ते निचले स्तर पर पहुंचा। कॉमेक्स गोल्ड 3300 के करीब पहुंचा है।