Global Market : गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई। एशिया में भी दबाव देखने को मिल रहा। उधर अमेरिका में डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला। लेकिन नैस्डैक और S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। कल NVIDIA रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस कल 300 अंक गिरकर बंद हुआ। IBM का शेयर कल 8% गिरकर बंद हुआ। डाओ जोंस में IBM के शेयर का 4% वेटेज है।