Global Market: गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा। एशिया भी मिलीजुली कामकाज कर रहा, लेकिन अमेरिकी बाजारों में रौनक रही । NVIDIA के दम पर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद नैस्डेक हुआ। अस्थिर कारोबारी सत्र में डाओ में तेजी देखने को मिला। कल रिकॉर्ड स्तरों पर नैस्डेक पहुंचा। S&P 500 इंडेक्स हाल के हाई करीब बंद हुआ। मेगाकैप टेक स्टॉक इंडेक्स 1.1% बढ़ा।
